Search

लातेहारः हथियारबंद नक्‍सलियों ने पुल निर्माण कार्य बंद कराया

Latehar : लातेहार  जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के चुटिया और बेलवार गांव के बीच लमती नदी पर पुलिया का निर्माण किया जा रहा है. पुलिया के संवेदक बरवाडीह निवासी नितिन अग्रवाल हैं. गुरुवार देर रात करीब आठ बजे पु‍लिया निर्माण स्‍थल पर बेलवार जंगल की ओर से तकरीबन आधा दर्जन सशस्‍त्र उग्रवादी पहुंचे. उस समय ढलाई का कार्य करा रहे फिरोज अंसारी, मशीन आपरेटर और 20-25 मजदूर वहां मौजूद थे. नक्‍सलियों ने फिरोज अंसारी व उसके आपरेटर से मारपीट की और मजदूरों को बंधक बना लिया. नक्‍सलियों ने काम बंद करा दिया और कहा कि जब तक संवेदक उनसे बात नहीं करता है तब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं होना चाहिए. नहीं तो अंजाम अच्‍छा नहीं होगा. मजदूरों ने बताया कि नक्‍सली लेवी की मांग कर रहे थे. बाद में सभी नक्‍सली चले गये. सूचना मिलने पर महुआडांड़ डीएसपी शिवपूजन बहेलिया के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस उग्रवादियों की धर-पकड़ के लिए छापामारी कर रही है. बता दें कि कुछ दिन पूर्व  पुलिस अधीक्षक ने सभी संवेदकों के साथ बैठक कर शाम पांच बजे तक ही काम कराने की हिदायत दी थी. बावजूद इसके पुलिया में देर रात तक ढलाई का काम हो रहा था. यह भी पढ़ें : चाईबासाः">https://lagatar.in/chaibasa-jmm-workers-should-make-the-protest-of-27-successful-mithun-gagrai/">चाईबासाः

27 के धरना-प्रदर्शन सफल बनाएं झामुमो कार्यकर्ता- मिथुन गागराई
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp