Latehar : विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल, लातेहार स्थित रेड क्रॉस सोसाइटी परिसर में आयोजित तीन दिवसीय कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का गुरुवार को समापन हुआ. यह आयोजन रेडक्रॉस सोसाइटी लातेहार व श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति रांची के संयुक्त तत्वावधान में हुआ. समापन समारोह में मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक प्रकाश राम व लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने दिव्यांगजनों को जरूरत के अनुसार कृत्रिम अंग प्रदान किये. विधायक प्रकाश राम ने कहा कि इस नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर में दूर दराज से आए लाभुकों को लाभ मिला. उन्होंने इसके लिए आयोजकों के प्रति आभार जताया. तीन दिवसीय शिविर में कुल 68 दिव्यांगों का पंजीकरण हुआ. इस निशुल्क शिविर के माध्यम से दिव्यांग जनों को बैसाखी व दुर्घटना में हाथ पैर गंवाने वाले दिव्यांगों को कृत्रिम अंग निःशुल्क दिया गया. मौके पर एसडीओ अजय कुमार रजक, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, रेडक्रॉस सोसाइटी के सभापति महेंद्र प्रसाद गुप्ता, स्टेट मेंबर सुशील कुमार अग्रवाल, विनोद कुमार महलका, डॉ विशाल शर्मा, संतोष कुमार सिंह, विनीत मधुकर, जावेद अख्तर, विशाल चंद्र साहू, शत्रुघ्न प्रसाद, निर्दोष प्रसाद आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : देश">https://lagatar.in/we-will-try-to-keep-the-integrity-and-unity-of-the-country-intact-cm/">देश
की अखंडता-एकता को अक्षुण्ण बनाये रखने का प्रयास करेंगेः सीएम

लातेहार : कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का समापन, दिव्यांग हुए लभान्वित
