Latehar : धूमकला केंद्र, बरवाडीह के कलाकारों ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह व प्रमोद प्रेमी का जन्मदिन मनाया. मौके पर केंद्र के संस्थापक राजदीप रिक्की व अन्य कलाकारों ने केक काटा और वीडियो कॉलिंग कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. इस दौरान धूमकला केंद्र की ओर से बच्चों के बीच कॉपी और पेंसिल भी बांटा गया. मौके पर राजदीप रिक्की ने कहा कि पवन सिंह ने हमारे क्षेत्र और यहां के कलाकारों को बेहतर मंच देने का काम किया हैं. साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र में भी उन्होंने कई काम किए हैं . इस दौरान दिलीप सिंह यादव, साहिल सिंह, दीपक राज, दीपू पवन शर्मा , रूपेश कुमार, आकाश कुमार, सागर कुमार व आकाश गोलू समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-workers-of-bihar-raffia-company-upset-due-to-non-payment-of-salary/">आदित्यपुर
: बिहार रफिया कंपनी के मजदूर वेतन का भुगतान नहीं होने से परेशान
लातेहार: पवन सिंह के जन्मदिन पर कलाकारों ने काटा केक, दी जन्मदिन की बधाई

Leave a Comment