Latehar: शहर के स्टेशन रोड स्थित पंडित दीनदयाल भवन में बुधवार को प्रांतीय यादव महासभा ने होली मिलन समारोह आयोजित किया. कार्यकम में यूपी के कलाकार अंकुश राज और पूजा नायक ने होली गीतों से लोगों को समा बांध दिया. लोग झूमने को विवश हो गए. इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य लक्ष्मण यादव, यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पीतांबर यादव, युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश यादव और विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
मौके पर संबोधित करते हुए राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य लक्ष्मण यादव ने कहा कि होली का आपसी भाईचारा को बढ़ाता है. इस त्यौहार में सारे गिले शिकवे भूल कर लोग का एक दूसरे का गले लगाते हैं. यह त्योहार समाज में एकरूपता लाता है. पीतांबर यादव ने कहा कि रंग जीवन को सुंदर बनाते हैं. हमें इस पर्व को मिलजुल कर मनाना चाहिए. बिमलेश यादव ने लोगों से इस त्योहार को प्यार और भाईचारे का संदेश फैलाने का जरिया बनाने की अपील की.
विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव ने कहा कि होली हमें जीवन में रंगों के महत्व का एहसास कराती है. यह सिर्फ रंगों का ही नहीं आपसी द्वेष को मिटाने का पर्व है. मौके पर बच्चन यादव, शिवनंदन यादव, मोहर यादव, दामोदर यादव, अमित यादव, रघुवीर यादव, रंजीत यादव, संतोष यादव, धनंजय यादव, प्रदुमन यादव, बिहारी यादव, सुजीत यादव, मनोज यादव, श्यामसुंदर यादव, चिंटू यादव, सकेंद्र यादव, चिंटू यादव, प्रदीप यादव समेत कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – AIMPLB ने मोदी सरकार को वक्फ संशोधन बिल को लेकर खबरदार किया, 17 को जंतर-मंतर पर धरना
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3