कोर्ट ने पिछले 4 दिनों में 1293 मामले निपटाये, इनमें 440 ट्रांसफर केस)
क्वार्टर से ड्यूटी जाने के दौरान अपराधियों ने किया हमला
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात 12 बजे रविंद्र कुमार बरवाडीह बाजार स्थित अपने क्वार्टर से ड्यूटी करने बरवाडीह रेलवे स्टेशन जा रहे थे. इसी क्रम में रास्ते में अज्ञात अपराधियों ने उनपर पीछे से हमला किया. सहायक लोको पायलट के सिर के पिछले हिस्से में काफी चोटें आयी और वे लहुलहान हो गये. इसे भी पढ़ें : मोकामा">https://lagatar.in/former-mokama-mla-anant-singhs-health-deteriorated-admitted-to-icu-of-pmch-in-patna/">मोकामाके पूर्व विधायक अनंत सिंह की बिगड़ी तबीयत, पटना के PMCH के ICU में कराया गया भर्ती
रेल कर्मी अपराधियों की गिरफ्तारी की कर रहे मांग
इस घटना के बाद रेल कर्मियों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है. वे रेल विभाग और पुलिस प्रशासन से रेल कर्मियों की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने रात में पुलिस गश्त लगाने और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की भी मांग की. रेल कर्मियों का कहना है कि रेल कर्मी अक्सर रात में ड्यूटी करके अपने घर लौटते हैं. अगर उनके साथ ऐसी घटना होती है तो उनके लिए रात में काम करना मुश्किल हो जायेगा. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-three-day-ganesh-festival-concludes-with-idol-immersion/">लातेहार: प्रतिमा विसर्जन के साथ तीन दिवसीय गणेश उत्सव संपन्न
विभिन्न रेल संगठनों के पदाधिकारी-सदस्य ने आरपीएफ पोस्ट को घेरा
विभिन्न रेल संगठनों ने हमले के विरोध में आज यानी शनिवार को आरपीएफ पोस्ट का घेराव किया. घेराव में इर्स्टन सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (इसीआरकेयू), ऑल इंडिया लोको पायलट रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन (अलारसा) समेत अन्य रेलवे यूनियन के करीब 50 पदाधिकारी और सदस्य शामिल रहे. इसे भी पढ़ें : ‘ब्रह्मास्त्र’">https://lagatar.in/alia-wore-a-special-dress-for-the-child-in-the-promotion-of-brahmastra-expressed-the-joy-of-becoming-a-mother/">‘ब्रह्मास्त्र’के प्रमोशन में आलिया ने बच्चे के लिए पहना स्पेशल ड्रेस, जाहिर की मां बनने की खुशी
आरपीएफ को रहना होगा सजग ताकि दोबारा ना हो ऐसी घटना
ईसीआरकेयू के कार्यकारी अध्यक्ष चंदन कुमार ने इस घटना पर रोष प्रकट किया. कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि ऐसी घटना की पुर्नावृति नहीं हो इसके लिए आरपीएफ को सजग रहना होगा. उन्होंने कहा कि रात में अपराधी रेलवे कर्मचारी पर हमला कर फरार हो जाते हैं और पुलिस कुछ नहीं कर पाती है. इसे भी पढ़ें : अरुणाचल">https://lagatar.in/after-arunachal-pradesh-a-big-setback-for-jdu-in-manipur-5-out-of-6-mlas-joined-bjp-leaving-nitishs-side/">अरुणाचलप्रदेश के बाद मणिपुर में JDU को बड़ा झटका, नीतीश का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हुए 6 में से 5 विधायक
आरपीएफ पोस्ट के घेराव में रेलवे कर्मचारी रहे उपस्थित
आरपीएफ पोस्ट के घेराव के दौरान इसीआरकेयू के युवा सचिव ऋषि राज, अमीत सिन्हा, अलरसा सचिव कमलेश कुमार, दीपक कुमार, उपेंद्र पाल, राजन कुमार, मनीष कुमार, संतोष कुमार सिंह, एमके भारती, चंद्रभूषण कुशवाहा, अनूप तिर्की, अशोक तिर्की, संजय कुमार, सोनू पूर्वे, संदीप कुमार सहित कई रेलवे कर्मचारी उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/delhi-police-has-registered-a-case-against-deoghar-dc-manju-nath-bhajantri/">देवघरDC मंजू नाथ भजंत्री के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने किया मामला दर्ज [wpse_comments_template]

Leave a Comment