Search

लातेहार : हमला करने वाला युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Latehar:  विगत 27 जून को शहर के बाजारटांड़ साप्ताहिक हाट में ठेला लगाने के विवाद में संतोष प्रसाद ने जुबली चौक के रंजीत कुमार पर धारदार हथियार से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था. रंजीत का रांची के रिम्स में इलाज चल रहा है. इस संबंध में लातेहार थाना में धारा 307 के तहत मामला दर्ज गया था. थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश एक छापेमारी दल का गठन किया गया. इस कांड के अनुसंधानकर्ता पुलिस अवर निरीक्षक गौरव सिंह को बनाया गया. दल के पुलिस अधिकारी व जवानों ने आरोपी संतोष प्रसाद को छापेमारी अभियान चला कर गिरफ्तार कर लिया. उसे शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है. इसे भी पढ़ें : मंत्री">https://lagatar.in/efforts-of-minister-mithilesh-thakur-paid-off-flyover-will-be-built-in-achala-at-a-cost-of-6-82-crores/">मंत्री

मिथिलेश ठाकुर का प्रयास लाया रंग, 6.82 करोड़ की लागत से अचला में बनेगा फ्लाईओवर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp