Latehar: लातेहार और आसपास के क्षेत्रों में पिछले तीन दिनों से रूक-रूक कर मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. हालांकि इस बारिश से किसानों के चेहरे खिले हैं. किसानों को हल व बैलों के साथ खेतों में देखा जा रहा है. जिन इलाकों में धान के बिहन तैयार हो गये थे, उन इलाकों में धनरोपणी की जा रही है. शहर की वाटर लाइफ लाइन मानी जाने वाली औरंगा नदी इन दिनों पूरे उफान पर है. नदी के दोनों पाटों में पानी पहुंच चुका है. हालांकि इस बारिश से क्षेत्र के कई स्थानों में जल जमाव की स्थिती हो गयी है. अनुमंडल कार्यालय के सामने जल जमाव के कारण लोगों को कार्यालय आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी प्रकार शहर के पहाड़पुरी इलाके निचले बस्ती के घरों में पानी घुस गया है. धर्मपुर से समाहरणालय जाने वाली सड़क के गड्डों में पानी भर जाने के कारण दुपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी करनी पड़ रही है. इस बारिश के कारण शहर के शिवपूरी इलाके में नाली का पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया है.
इसे भी पढ़ें –BJP विधायकों ने प्रभारी सचिव को लिखा पत्र, झारखंड विस के अध्यक्ष को हटाने की मांग
Leave a Reply