: पीएफआई टेरर मॉड्यूल मामले में दरभंगा, वैशाली, मुजफ्फरपुर अररिया, सारण, कटिहार में एनआईए का छापा
पौष्टिक आहार खाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता का होकता है विकास
जागरूकता कार्यक्रम में पिरामल स्वास्थ्य अनामया प्रोग्राम के गांधी फेलो हेमलता कुमारी ने गर्भवती महिलाओं को पोष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पौष्टिक आहार से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है. जिससे हमें बीमारियों से लड़ने की ताकत मिलती है. इसे भी पढ़ें : IAS">https://lagatar.in/saryus-advice-to-the-ias-fraternity-investigate-the-conduct-of-deoghar-dc-on-your-own-test/">IASबिरादरी को सरयू की सलाह – देवघर डीसी के आचरण की जांच अपनी ही कसौटी पर करें
घर एवं आसपास के क्षेत्रों को साफ रखने की दी गयी सलाह
सृजनी चक्रवर्ती ने किशोरियों को स्वास्थ्य समस्याएं एवं उसके निदान को लेकर जागरूक किया. वहीं दिव्य प्रकाश और प्रतीक नामदेव ने स्वस्थ्य रहने के लिए घर एवं आसपास के क्षेत्रों को साफ रखने की सलाह दी. कार्यक्रम में आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता समेत कई महिलाएं शामिल हुई. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-mining-departments-action-two-trucks-carrying-illegal-coal-seized-driver-also-arrested/">बोकारो: खनन विभाग की कार्रवाई, अवैध कोयला लदे दो ट्रक जब्त, चालक भी गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Leave a Comment