Latehar : जिले के बनवारी साहू महाविद्यालय (बीएस कॉलेज) के एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) के स्वयंसेवक आयुष चौधरी का चयन साहसिक शिविर के लिए हुआ है. यह शिविर भारत सरकार के युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय द्वारा धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) के अटल बिहारी वाजपेई इंस्टिट्यूट ऑफ़ मॉनिटरिंग, एलाइड स्पोर्ट्स में छह से 15 नवंबर तक तक आयोजित किया जायेगा.
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार तिवारी ने आयुष की इस उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि यह पूरे महाविद्यालय और जिले के लिए गर्व की बात है. उन्होंने आयुष के उज्जवल भविष्य की कामना भी की. महाविद्यालय की सचिव अंजु गुप्ता ने कहा कि आयुष के चयन से पूरा कॉलेज परिवार बेहद खुश है.
वहीं, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी नवल किशोर प्रसाद ने बताया कि यह शिविर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के प्रमुख आयोजनों में से एक है. इसमें युवाओं को साहसिक गतिविधियों के साथ-साथ राष्ट्रीय एकता और टीम भावना का अनुभव मिलता है.
शिविर में जंगलों और पहाड़ियों में ट्रैकिंग, हाइकिंग, रिवर क्रॉसिंग, जिप लाइनिंग और रॉक क्लाइम्बिंग जैसी रोमांचक गतिविधियां कराई जाएंगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment