Latehar : जिले के सदर थाना क्षेत्र के करमा चुआं ग्राम निवासी बबिता देवी पिछले छह दिनों से लापता है. बबिता देवी 5 अक्टूबर से लापता है. बबिता देवी के पति लोहरा ने लापता होने की सूचना पुलिस को दी है. लोहरा ने बताया कि उसकी पत्नी घर से जंगल लकड़ी लाने गयी थी. लेकिन बबिता पांच अक्टूबर की देर शाम तक घर नहीं लौटी. घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें – क्रिकेट के बाद फिल्मी दुनिया में किस्मत आजमायेंगे रांची के राजकुमार
परिजनों ने जानकारी देने की अपील की
काफी देर तक खोजबीन करने के बाद भी बबिता देवी का कुछ पता नहीं चल पाया, तो परिजनों ने पुलिस को लापता होने की सूचना दी. पुलिस भी बबिता देवी की खोजबीन कर रही है. लेकिन 6 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस महिला को खोजने में असफल रही है. परिजनों ने सोशल मीडिया और कई जगहों पर एक नंबर जारी कर जानकारी देने की अपील की है. जिसमें लिखा गया है कि बबिता देवी को देखने पर 9341350198 नंबर पर इसकी सूचना दें. जिससे बबिता देवी फिर से परिजनों से मिल सके.
इसे भी पढ़ें – पाकुड़ : प्रेमिका ने प्रेमी से महिला थाने में रचाई शादी
[wpse_comments_template]