Search

लातेहार: व्‍यवसायिक समिति के आह्वान पर बरवाडीह बंद सफल

Latehar: बरवाडीह व्यवसायिक समिति के तत्‍वावधान में बुधवार को बाजार बंद का आह्वन किया गया था. यह बंद पूरी तरह सफल रहा. व्‍यवसायिकों के हितों की रक्षा की मांग को लेकर बुलायी गयी इस बंद में व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानों और प्रतिष्ठानों को स्वत: बंद रखा. मेडिकल स्टोर, सब्जी, फल और दूध की दुकाने अवश्‍य खुले थे. इसे बंद से मुक्‍त रखा गया था. समिति के अध्यक्ष दीपक राज ने कहा कि इस बंद को स्‍थानीय व्यवसायियों का अपार समर्थन मिला. उन्‍होंने इसके लिए व्‍यवसायियों का आभार व्यक्त किया. राज ने कहा क‍ि परिस्थितियां किसी के साथ भी हो सकती हैं और समिति हमेशा आपके साथ खड़ी रहेगी. समिति ने दुकानदारों की प्रमुख समस्याओं को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज और जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर को एक मांग पत्र सौंपा. समिति की प्रमुख मांगों में बाजार क्षेत्र और मुख्य चौक-चौराहों पर अपराधियों की पहचान और प्रशासनिक कार्रवाई की सहूलियत के लिए सीसीटीवी लगाने की शामिल है. इसके अलावा आदर्श नगर, मुख्य बाजार, मुर्गा मंडी, सब्जी बाजार, बस स्टैंड और विवेकानंद चौक सहित 50 से अधिक स्थानों पर सोलर लाइट लगाने, बाजार क्षेत्र में आगजनी जैसी घटनाओं से निपटने के लिए फायर अलार्म सिस्टम लगाने, बरवाडीह बाजार और बस स्टैंड में बंद पड़े शौचालयों को चालू करने, बाजार क्षेत्र के सभी दुकानों के लिए पंचायत स्तर पर ट्रेड लाइसेंस निर्गत करने की मांग शामिल थी. मांग पत्र सौंपने वालों में व्यवसायिक समिति के अध्यक्ष दीपक राज, शिव शंकर प्रसाद, मदन प्रसाद, हसीब अंसारी, कृष्णा कसेरा, पवन सोनी, गुलाम असगर, मनोज सोनी समेत कई व्यवसायियों के नाम शामिल हैं. इसे भी पढ़ें – बॉम्बे">https://lagatar.in/bombay-high-court-imposed-a-fine-of-rs-1-lakh-on-ed-said-work-within-the-ambit-of-law/">बॉम्बे

हाईकोर्ट ने ईडी पर लगाया 1 लाख जुर्माना, कहा-कानून के दायरे में काम करें…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">

style="color: #ff0000;">
https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q


Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">

style="color: #ff0000;">
https://x.com/lagatarIN


google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">

style="color: #ff0000;">
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3


Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp