Arjun Viswakarma Latehar: रूस और यूक्रेन बीच जारी जंग में कई भारतीय यूक्रेन में फंसे हैं. इसमें मेडिकल की पढ़ाई कर रही बरवाडीह की मनोज गुप्ता की बेटी राजनंदनी कुमारी भी फंसी है. उसके माता पिता चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी यूक्रेन में फंसी हुई है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से अपनी बेटी को सुरिक्षत वापस लाने की गुहार लगायी है. राजनंदिनी यूक्रेन के कीव शहर के विन्नीसिया नेशनल पिरोगोव मेडिकल यूनिवर्सिटी मे रहकर अपनी मेडिकल की पढ़ाई कर रही है. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-rained-on-foreign-policy-said-the-country-will-have-to-bear-the-brunt-of-modi-governments-mistakes/">राहुल
गांधी विदेश नीति को लेकर बरसे, कहा, मोदी सरकार की गलतियों का खामियाजा देश को भुगतना पड़ेगा पिता मनोज गुप्ता ने बेटी की सकुशल स्वदेश वापसी को लेकर केंद्र सरकार, राज्य सरकार, स्थानीय सांसद और विधायक के साथ-साथ केंद्रीय विदेश मंत्री एवं रक्षा मंत्री से भी गुहार लगाई है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के साथ-साथ स्थानीय जन प्रतिनिधियों से आग्रह है कि मेरी बेटी के साथ-साथ यूक्रेन में पढ़ रहे सभी विद्यार्थियों को स्वदेश सुरक्षित वापस लाया जाए. जानकारी के अनुसार इसके लिए बरवाडीह बीडीओ राकेश सहाय, एसडीपीओ दिलु लोहरा और थाना प्रभारी निवास सिंह के द्वारा वरीय अधिकारियों से सम्पर्क कर छात्रा की वापसी का प्रयास किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें- Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-indian-students-trapped-in-ukraine-have-taken-refuge-in-the-basements-pleading-for-help-from-pm-modi/">Russia-Ukraine
War : यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों ने तहखानों में ली है शरण, पीएम मोदी से मदद की गुहार [wpse_comments_template]
लातेहार: यूक्रेन मे फंसी बरवाडीह की छात्रा, पिता ने सरकार से मांगी मदद

Leave a Comment