Search

लातेहार : मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता के बाद गुमनाम पर्यटन स्थलों का सुंदरीकरण

 Latehar :   झारखंड के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शामिल लातेहार जिले की अब पहचान बदल रही है. लातेहार जिला अब नक्सली क्षेत्र के लिए नहीं बल्कि पर्यटन के लिए जाना जायेगा. प्राकृतिक सौंदर्य से भरे पड़े ललमटिया डैम पर्यटकों को अपनी और लुभाने लगा है. अपने विकास की आस में रहे ललमटिया डैम का इंतजार अब खत्म हो गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की नजर पड़ी तो उन्होंने उपायुक्त को इसके सुंदरीकरण का निर्देश दिया. उपायुक्त अबू इमरान प्रशासनिक महकमा के साथ डैम  पहुंचे और उन्होंने पूरा जायजा लिया. कई बार बैठक का दौर चला. फिर ललमटिया डैम को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने की योजना बनायी. डीटीपीसी और बैठक में लालमटिया डैम के सुंदरीकरण का निर्णय लिया गया. इसके बाद ललमटिया डैम के सौंदर्यीकरण का काम शुरू किया गया. ललमटिया डैम को पूरी तरह से बदल दिया गया है. अब डैम पूर्ण रुप से पर्यटन क्षेत्र बन गया है. ललमटिया डैम में अब पर्यटक आने लगे हैं.

राजा मेदिनी राय का किला

राजा मेदिनी राय द्वारा 16वीं शताब्दी में लातेहार में बनाये गये नवागढ़ के नवरत्नगढ़ किला को अब भव्य स्वरूप दिया गया है. सरकार के निर्देश के बाद इसकी बुलंदी को कायम रखने का कार्य जारी है. किला तक पहुंचने के रास्ते को ठीक किया जा रहा है. आरामदायक सीढ़ियों का निर्माण किया गया है. इसे भी पढ़ें - RU">https://lagatar.in/200-people-will-attend-the-convocation-of-ru-number-will-decrease-if-the-case-of-kovid-19-increases/">RU

के दीक्षांत समारोह में 200 लोग होंगे शामिल, कोविड-19 का मामला बढ़ा तो घट जायेगी संख्या
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp