Latehar: जेएसएलपीएस के पलाश के तत्वावधान में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत समाहरणालय से लाभुकों को निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए रवाना किया गया. जिला कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा कुल 68 युवक युवतियों को विभिन्न क्षेत्रों में जैसे सिलाई मशीन संचालक, सहायक नर्सिंग, सहायक इलेक्ट्रीशियन, होटल मैनेजमेंट, टू व्हीलर टेक्नीशियन, वेयरहाउस पैकर इत्यादि में निशुल्क कौशल प्रशिक्षण के लिए फ्लैग ऑफ कर के रवाना किया गया. सभी को अलग-अलग ट्रेड के लिए अलग-अलग जगहों पर भेजा गया गया.
उन्होंने कहा कि 3 से 9 माह के प्रशिक्षण के उपरांत उन्हें संगठित क्षेत्र में रोजगार से जोड़ा जाएगा. जिससे इन्हें हर माह एक सुनिश्चित आय हो सकेगी. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत युवक एव युवतियों को निः शुल्क आवासीय प्रशिक्षण, निः शुल्क पठन-पाठन सामग्री, पोशाक, रहने खाने की व्यवस्था है. निः शुल्क एक साल तक के लिए लाभुकों का बैंक खाता खोलवाना, पोस्ट प्लेसमेंट सपोर्ट राशि के तहत अधिकतम 6 माह तक 1270 रुपया की दर से आर्थिक सहायता इत्यादि उपलब्ध करवाया जायेगा.
इसे भी पढ़ें – केजरीवाल फिर भाजपा पर हमलावर हुए, कहा, दिल्ली को भारत की Crime Capital बना दिया…