Latehar: शहर के जुबली रोड में संकट मोचन भवानी मंदिर के प्रथम वार्षिकोत्सव के मौके पर चार अप्रैल को मंदिर परिसर में भंडारा का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम ने नौ कन्याओं का पूजन कर किया. मौके पर उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों से क्षेत्र में सुख व समृद्धि आती है. मां भवानी दुर्गा शक्ति की प्रतीक है. आज समाज की नारियां इसे चरितार्थ कर रही है और समाज के हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है. इससे पहले पंडित अनिल मिश्रा के सानिध्य में हवन व पूर्णाहुति की गयी. मौक पर मुख्य यजमान के रूप में साकेत कुमार सप्तनीक मौजूद थे.
बता दें कि मंदिर के प्रथम वार्षिकोत्स्व का कार्यक्रम दो अप्रैल को कलश यात्रा के साथ हुआ था. तीन अप्रैल को वेदी पूजन व दुर्गा सप्तशति का पाठ किया गया. भंडारा के मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, प्रमोद प्रसाद सिंह, सुशील कुमार अग्रवाल, राजधनी प्रसाद यादव, डा विशाल शर्मा, रामदेव सिंह,जय प्रकाश महलका, मंदिर समिति के अध्यक्ष निर्मल कुमार महलका, सचिव प्रदीप प्रसाद गुप्ता, बिहारी प्रसाद गुप्ता, मुरारी प्रसाद,साकेत कुमार अजय कुमार, विजय कुमार, साकेत कुमार, नीतेश कुमार, अनिल प्रसाद, सुरेश प्रसाद, दिलीप प्रसाद, नागेंद्र प्रसाद, जीतेंद्र प्रसाद गुप्ता, नवल किशोर प्रसाद, कंचन कुमारी व जया कुमारी आदि मौजूद थे.
कुमार महलका व सचिव प्रदीप प्रसाद गुप्ता ने मंदिर के प्रथम वार्षिकोत्सव पर तन मन व धन से सहयोग करने पर नगर वासियों का आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि बिना सामुहिक सहयोग के कोई भी अनुष्ठान पूरा नहीं होता है. उन्होंने कहा कि पिछले साल आज की ही तिथि को संकट मोचन भवानी मंदिर में मां दुर्गा, भगवान शंकर व राम भक्त वीर हनुमान की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना शुरू की गयी थी.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी ने कहा, ऐसा कानून बने, जो दलितों-आदिवासियों की आवश्यकताओं पर लक्षित हो