Latehar : लातेहार नगर पंचायत प्रशासन शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है. नगर प्रशासक राजीव रंजन के निर्देश पर नगर पंचायत की टीम ने शहर में बिना ट्रेड लाइसेंस के चल रहीं छह दुकानों को सील कर दिया. इनमें धर्मपुर मार्केट की चार व मेन रोड की दो दुकान शामिल हैं.
नगर प्रशासक ने बताया कि पिछले कई अभियानों के दौरान बिना ट्रेड लाइसेंस वाली दुकानों के संचालकों को ट्रेड लाइसेंस लेने की अपील की गयी थी. बावजूद इसके इन दुकानदानों ने ट्रेड लाइसेंस नहीं लिया. अंत में उनकी दुकानों को सील करना पड़ा. उन्होंने अन्य दुकानदारों से भी शीघ्र ट्रेड लाइसेंस ले लेने का आग्रह किया है.
नगर प्रशासक ने प्रतिष्ठारन व आवासीय परिसर के मालिकों से अपने परिसर का मूल्यााकंन कर होल्डिग टैक्सी जमा करने की अपील की. कहा कि होल्डिग टैक्स नहीं जमा करने पर उनका बैंक खाता फ्रिज किया जा सकता है. ज्ञात हो कि पिछले दिनों होल्डिंग टैक्स वसूली के लिए नगर प्रशासक राजीव रंजन के निर्देश पर सघन अभियान चलाया गया था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment