लातेहार : हाइवा की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

Latehar : जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के अहीरपुरवा इमली मोड़ के पास सोमवार को हाइवा और बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान चैनपुर पंचायत के करकट गांव निवासी सचिन कुमार सिंह (25 वर्ष) के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, सचिन अपनी मां को महुआडांड़ साप्ताहिक बाजार छोड़कर बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रहा एक हाइवा ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि सचिन की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद हाइवा का ड्राइवर मौके से फरार हो गय. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया.पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद हाइवा को जब्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि यह हाइवा ईंट भट्ठा और क्रशर मालिक सीताराम प्रसाद का है. ग्रामीणों ने शव की पहचान की और इसके बाद परिजनों को सूचना दी गयी. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है और परिजन गहरे सदमे में हैं.
Leave a Comment