Latehar : लातेहार-नवादा पथ पर डिही मुरूप गांव के पास शनिवार की शाम करीबन सात बजे हाइवा की चपेट में आने से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान बालेश्वरर उरांव (55) के रूप में हुई है. स्थाानीय लोगों ने तत्पीरता दिखाते हुए उन्हें सदर अस्पमताल लातेहार पहुंचाया. डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हेंय रांची के रिम्सो रेफर कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, बालेश्वर उरांव अपनी बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे. इसी दौरान मुरूप मंदिर के पास हाइवा (जेएच-19ई-6812) ने बाइक को धक्का मार दिया. हाइवा गुड्डू मियां नामक युवक चला रहा था. दुर्घटना में बालेश्वहर उरांव का एक पैर बुरी तरह जख्मी हो गया है.स्थादनीय लोगों ने कहा कि हाइवा की रफ्तार काफी अधिक थी. सूचना मिलते ही पुलिस सदर अस्पंताल पहुंची और घटना की जानकारी ली. घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment