Latehar : रांची-मेदिनीनगर राष्ट्रीय उच्च पथ पर लातेहार जिले के जगलदग्गा के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के डीही ग्राम निवासी तबरेज अंसारी के रूप में की गयी है. घटना मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है. तबरेज मूलत: लेस्लीगंज के धनगांव का रहने वाला था और डीही में अपने ननीहाल में रह कर पढ़ाई करता था. मामा नेसार अंसारी ने बताया कि तबरेज अपनी बाइक से रांची से डीही गांव जा रहा था. रास्ते में एनएच पर जगलदग्गा के पास वह दुर्घटना का शिकार हो गया. सूचना मिलते ही वह घटना स्थल पर पहुंचे. आसपास के होटल वालों से पूछने पर पता चला कि एक ट्रक ने उसे धक्का मार दिया. ट्रक के पीछे एक बस भी जा रही थी. जब बस घटना स्थल के पास सड़क से काफी नीचे उतर कर गुजरने लगी, तो लोग उत्सुकतावश वहां पहुंचे. पास जाकर देखा तो बाइक व युवक का शव पड़ा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोतेहार भेज दिया है. यह भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-2-hardcore-naxalites-of-cpi-maoist-surrender-before-police/">लातेहार
: भाकपा माओवादी के 2 हार्डकोर नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण
लातेहार : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, एचएच पर हुआ हादसा

Leave a Comment