Search

लातेहार : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक घायल, रिम्स रेफर

Latehar : बालूमाथ-चन्दवा मुख्य मार्ग (एनएच 22) पर बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित ओवरब्रिज के समीप शुक्रवार को एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान हेरहंज थाना क्षेत्र के नवादा गांव बोगादाग टोला निवासी अर्जुन लोहरा के रूप में हुई. स्थानीय लोगों की मदद से उसे बालूमाथ सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रथमिक उपचार के बाद रांची के रिम्स रेफर कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार, युवक बाइक पर सवार होकर बालूमाथ की ओर से ओवरब्रिज की तरफ जा रहा था. तभी किसी वाहन के चकमे से अनियंत्रित होकर बाइक पलट गई और युवक घायल हो गया.

यह भी पढ़ें सीएम">https://lagatar.in/due-to-cms-short-sightedness-life-of-a-large-section-of-the-society-has-become-difficult/">सीएम

की अदूरदर्शिता के कारण समाज के बड़े हिस्से का जीवन जीना दूभरः बाबूलाल

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp