Latehar : लातेहार में शुक्रवार को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती श्रद्धा के साथ मनाई गई. डीसी उत्कर्ष गुप्ता व एसपी कुमार गौरव ने चंदनडीह के स्वामी विवेकानंद पार्क में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. डीसी ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों के शोषण और उत्पीड़न से खिलाफ उलगुलान किया था. उन्होंने देश की आजादी व लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया. हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए. डीसी व एसपी ने झारखंड स्थापना दिवस पर लोगों को शुभकामनाएं दीं. मौके पर नगर पंचायत के प्रशासक राजीव रंजन, गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम, जिला योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू, खेल पदाधिकारी संजीत कुमार समेत कई अधिकारियों ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
यह भी पढ़ें : देवघर एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के विमान में आई तकनीकी खराबी
Leave a Reply