Latehar: भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार दुबे ने सांसद कालीचरण सिंह से स्थानीय परिसदन में मुलाकात कर एक जनसमस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने अपने ज्ञापन में शहर के चंदनडीह में स्वामी विवेकानंद पार्क के पास अवस्थित शीशल प्लांट को सबानो ग्राम में स्थानांतरित करने की मांग की है. बताया कि शीशल प्लांट से निकलने वाले उत्सर्जित पानी और मलबा के दुर्गंध से आसपास के क्षेत्रों के रहने वाले लोगों का वहां रहना दुभर हो गया है. आसपास के क्षेत्रों में चापाकल से दूषित पानी निकलता है. इससे पानी व श्वांस जनित रोग होने का खतरा उत्पन्न हो गया है. इसके अलावा ज्ञापन में पोचरा मोड़ से चेकनाका तक एनएच-39 मे सड़क किनोर नाली का निर्माण कराने, पोचरा-मांजर के बीच में पड़ने वाली नदी में पुल का निर्माण कराने, पोचरा ततहा गरम जल कुंड में पार्क का निर्माण कराने, झरिया डैम के नहर के गार्डवाल का पक्कीकरण कराने, सदर अस्पताल, लातेहार में विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना कराने, लातेहार के तुबेद से नवादा-हेरहंज रोड होते हुए बालूमाथ तक सड़क निर्माण कराने एवं बाहरी लोगों की पहचान कर स्थानीय युवकों को विभिन्न कंपनियों में काम दिलाने की मांग की है. इसे भी पढ़ें – चंडीगढ़">https://lagatar.in/cross-voting-in-chandigarh-mayor-election-bjps-harpreet-kaur-won-aaps-premlata-lost/">चंडीगढ़
मेयर चुनाव में क्रॉस वोटिंग, भाजपा की हरप्रीत कौर जीती, आप की प्रेमलता को मिली हार हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
लातेहार: भाजपा नेता राकेश ने सांसद कालीचरण को सौंपा ज्ञापन

Leave a Comment