Latehar: भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में अटल शताब्दी समारोह सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याम नारायण दुबे ने कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान के कारण आज झारखंड अलग राज्य बना है. उन्होंने कभी भी विचारधारा के साथ समझौता नहीं किया.
दुबे नेअटल बिहारी वाजपेई की कविता हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा, काल के कपाल पर लिखता मिटाता हूं, गीत नया गाता हूं गीत नया गाता हूं का पाठ कर भाजपाइयों मे ऊर्जा भरने का काम किया. कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी समिति राजधनी प्रसाद यादव ने कहा कि देश कभी भी स्व. वाजपेयी के योगदानों को भूला नहीं सकता है. उन्होंने आधुनिक भारत व विकसित भारत बनाने का लक्ष्य लिया था. कार्यक्रम को जिला परिषद अध्यक्ष पूनम सिंह,सरयू प्रसाद सिंह, सीतामनी तिर्की व कल्याणी पांडेय ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अमलेश सिंह ने किया.
बाद में जिला कार्यालय में होली मिलन समारोह कार्यक्रम किया गया. इसमें भाजपाइयों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा जिला मंत्री ईश्वरी सिंह ने किया. मौके पर राजीव रंजन पांडेय, महेश सिंह, मुकेश पांडेय, मनदीप कुमार, लक्ष्मण कुशवाहा, पिंटू रजक, बबन पासवान, अर्पणा सिंह, प्रमोद प्रसाद, आनंद सिंह, विष्णु देव गुप्ता, विवेक चंद्रवंशी, अनिल सिंह, विश्वनाथ राय, रामकुमार गुप्ता, कृष्णा पासवान, राजबली भुइया व प्रतिमा देवी, समेत कई लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन में कहा, मतदाता फोटो पहचान पत्र की नकल हो रही है, चुनाव आयोग जवाब नहीं दे रहा….
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3