लातेहार : भाजपा कार्यकर्ताओं ने जयंती पर बाबा साहेब अंबेडकर को किया याद

Latehar : शहर के स्वामी विवेकानंद पार्क में स्थापित बाबा साहब भीमराव अंंबेडकर की प्रतिमा पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि सह पूर्व जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष राजधनी प्रसाद यादव ने कहा कि बाबा साहब को संविधान निर्माता कहा जाता है. वे दलितों की ही नहीं बल्कि समाज के सभी शोषित-वंचित वर्ग के लोगों की आवाज थे. राजधनी ने कहा कि एक समतामूलक समाज की स्थापना की परिकल्पना बाबा साहब भीमराव अंंबेडकर ने की. बाबा साहेब ने आरक्षण की व्यवस्था की और सबों को उनका हक व अधिकार मिले, इसका प्रावधान संविधान में किया. एक सवाल के जवाब में भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि ने कहा कि राहुल गांधी जब हर मोर्चा पर विफल रहे तो उन्होंने भाजपा पर संविधान के साथ छेड़छाड़ करने का एक झूठा और निराधार आरोप लगाकर देश की जनता को गुमराह करने का काम किया. जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा से बाबा साहब को मान और सम्मान दिया है. जबकि कांग्रेस शुरू से ही उन्हें अपमानित करने का काम किया है. बाबा साहब संविधान सभा के अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने एक साजिश के तहत उन्हें हराने का प्रयास किया. पंकज सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा साहब भीमराव अंंबेडकर के सपनों को पूरा करने और उसे धरातल पर उतारने का प्रयास कर रहे हैं. मौके पर भाजपा के गोविंद प्रसाद, राजीव रंजन पांडेय, मुकेश कुमार पांडेय, आंनद सिंह, अश्विनी सिंह, विवेक चंद्रवंशी समेंत भाजपा के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
Leave a Comment