Latehar: नवमनोनित लातेहार विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि अमलेश कुमार सिंह का स्वागत किया गया. भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विवेक चंद्रवंशी के नेतृत्व में भाजपाइयों ने सांसद प्रतिनिधि को बुके व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. मौके पर युवा मोर्चा जिला महामंत्री अश्वनी सिंह, भाजपा जिला कर समिति सदस्य आनंद सिंह, नगर मंडल महामंत्री उत्तम कुमार, भाजपा युवा नेता गौरव दास, नगर मंडल उपाध्यक्ष सोनू सिंह व बबन मांझी मौजूद थे. सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि उन्हें जो दायित्व मिला है वे उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि यह दायित्व क्षेत्र वासियों के प्रति उनकी एक जिम्मेवारी के रूप में दी गयी है. उन्हें अब पहले से अधिक मुखर और संगठन के प्रति समर्पित हो कर काम करना होगा. क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सांसद व जिला प्रशासन तक पहुंचाने की प्राथमिकता होगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश संविधान से चलता है. देश में संविधान से ऊपर कुछ नहीं है. हमारा गीता व रामयण यही संविधान है. उन्होंने हिंदु व सनातनियों को विध्वसंकारी ताकतों के विरोध मे एकजुट होने की अपील की. इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़">https://lagatar.in/chhattisgarh-cm-had-recommended-cbi-investigation-into-ration-scam-not-liquor-scam/">छत्तीसगढ़
सीएम ने शराब घोटाला नहीं, राशन घोटाले की CBI जांच की अनुशंसा की थी
लातेहार: सांसद प्रतिनिधि का भाजपाइयों ने किया स्वागत

Leave a Comment