Latehar : राष्ट्रीय एकता दिवस पर भाजपा, लातेहार जिला इकाई ने एकता यात्रा (रन फॉर यूनिट) निकाली, जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने की. एकता यात्रा का शुभारंभ शहर के थाना चौक के पास स्थित कारगिल पार्क से किया गया. इसके बाद एकता शहर के मुख्य पथ से होते हुए समाहरणालय मोड़ तक पहुंची.
एकता यात्रा के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार बल्लभ भाई पटेल के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया. इसमें भाजपा कार्यकर्ताओ बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया. 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत के राजनीतिक इतिहास में वह कार्य किया, जो सदियों तक अमर रहेगा. आजादी के बाद भी जब देश अनेक रियासते थी, तब सरदार पटेल जी ने अपने अदम्य साहस, दृढ़ निश्चय और कुशल राजनीतिक दृष्टिकोण से उन सभी रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का निर्माण किया. पंकज सिंह ने कहा कि आज हम जिस एकजुट भारत का गर्व से उल्लेख करते हैं, वह सरदार पटेल के दूरदर्शी नेतृत्व और अथक प्रयासों का परिणाम है.
जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार दुबे ने कहा कि सरदार पटेल न केवल एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे, बल्कि आधुनिक भारत के वास्तविक शिल्पकार भी थे. उन्होंने देश की प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की नींव रखी.
जिला महामंत्री बंशी यादव, अधिवक्ता राजीव रंजन पांडेय, मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार पांडेय ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. एकता यात्रा में आनंद सिंह, विधायक प्रतिनिधि पवन कुमार, प्रमोद प्रसाद, रघुवीर यादव, विष्णु प्रसाद, पिंटू रंजक, संजय दुबे व विवेक चंद्रवंशी सहित भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल थे
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 
                 
                                                             
                                         
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment