Search

लातेहार : भाजपा ने चलाया आजीवन सहयोग निधि कार्यक्रम समेत 3 खबरें

Balumath (Latehar) :  भाजपा मंडल समिति, बालूमाथ के तत्वावधान में प्रखंड मुख्यालय में भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा की अध्यक्षता में आजीवन सहयोग निधि कार्यक्रम चलाया गया. जिला संयोजक राजधानी यादव के नेतृत्व में बालूमाथ में आजीवन सहयोग निधि कूपन को भाजपा के प्रमुख लोगो के बीच सहयोग राशि लिया गया. लोगों ने भाजपा के प्रति अपनी भागीदारी निभाते हुए भाजपा और नरेंद्र मोदी के हाथो को मजबूत करने का संकल्प लिया. मौके पर जिला मंत्री ध्रुव पांडे, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश पाण्डेय, एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार, ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गोविंद प्रसाद मंडल, महामंत्री रामकुमार गुप्ता, विजय यादव, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष गंगेश्वर यादव, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष रघुनंदन सोनी, शैलेश सिंह, देवनन्दन प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें :एक">https://lagatar.in/6-accused-involved-in-robbery-of-one-crore-convicted-anmol-and-others-who-looted-friends-money-will-be-sentenced-on-24th/">एक

करोड़ की लूट में शामिल 6 आरोपी दोषी करार, दोस्त का पैसा लुटवाने वाले अनमोल व अन्य को 24 को सुनाई जाएगी सजा
दूसरी खबर

मेगा स्वयं सहायता समूह शिविर का आयोजन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/karykram-me-log_438-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Latehar:  झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी एवं बैंक ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में जमीरा आजीविका महिला संकुल संगठन में मेगा स्वयं सहायता समूह शिविर आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डिप्टी जोनल मैनेजर नरेंद्र कुमार दास, बैंक ऑफ इंडिया चंदवा के ब्रांच मैनेजर दीपक कुमार, जेएसएलपीएस के डीएम एफआई कुमार कविश आदि मौजूद थे. कार्यक्रम में समूह के सदस्य का बचत खाता, इंश्योरेंस, बीमा क्लेम सेटेलमेंट, स्टार सखी लोन, मुद्रा लोन, बैंक लिंकेज और पैसा निकासी के बारे में चर्चा की गयी. सखी मंडल सदस्यों को बीमा से जोड़ा गया. इसे भी पढ़ें :लातेहार">https://lagatar.in/latehar-crpf-defuses-ied-in-forest-including-3-news/">लातेहार

: सीआरपीएफ ने जंगल में आईईडी किया डिफ्यूज समेत 3 खबरें

मौके पर ये रहे मौजूद

पीएमएसबीवाई के तहत 48, पीएमजेजेबीवाई के तहत 31 , स्टार सखी के तहत 30 एवं फर्स्ट लिंकेज छह समूह का 9 लाख और सेकंड लिंकेज 17 समूह का 34 लाख रूपये लिंकेज किया गया. हिसरी ग्राम में सखी मंडल के सदस्य मोनिका देवी की मृत्यु 1 माह पूर्व हो जाने के उपरांत बीमा क्लेम सेटेलमेंट करके उनके पति बुधन गंझू को दो लाख रूपये बीमा राशि दी गई. कार्यक्रम में अभिषेक कुमार, सामुदायिक समन्वयक घनश्याम तुरी, अनिल ठाकुर, प्रमिला देवी, असमीना खातून, आईपीआरपी चुनौती लकड़ा, अनिल उरांव, एडमिन जयप्रकाश रंजन, बैंक सखी पूनम देवी एवं कई ग्रामीण तथा सखी मंडल सदस्य उपस्थित थे. तीसरी खबर

विवाहिता का फंदे से लटका मिला शव, मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/wiwahita-ka-shaw_653-1.jpg"

alt="" width="600" height="300" /> Latehar: मनिका थाना क्षेत्र के रांकी कला पंचायत के लंका गांव में विवाहिता आरती देवी का शव फंदे से लटका मिला. मृतका के भाई सुकुन भुइया (पलामू) ने मृतका के पति आनंद भुईयां व ससुराल के अन्य सदस्यों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उनकी बहन की हत्या कर आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राणा भानू प्रताप सिंह के निर्देश पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया. सुकन भुईयां ने इस मामले मे मनिका थाना मे एक आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp