विधानसभा का बजट सत्र 23 से, 27 फरवरी को पेश होगा बजट
मौके पर भाजपा के कई नेता रहे मौजूद
कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य पूनम देवी, जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार दुबे रामधनी सिंह, कल्याणी देवी, सीतामनी तिर्की, जिला महामंत्री बंशी यादव, मुकेश पांडेय, गोविंद प्रसाद, जिला परिषद सदस्य सरोज देवी, प्रियंका कुमारी, रमेश राम, स्टेला नगेसिया, प्रमुख प्रतिमा देवी, उप प्रमुख कामेश्वर राम, राजकुमार प्रसाद, मुद्रिका सिंह, जमुना प्रसाद अवधेश चंद्रवंशी, दीपक निषाद, अश्वनी सिंह, रिकी वर्मा, रानी देवी, अंजू देवी, पुष्पा देवी, हीरामणि देवी, मीना तिवारी, सूर्यनारायण आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन महिला मोर्चा की जिला महामंत्री अर्पणा सिंह व धन्यवाद ज्ञापन युवा मोर्चा के प्रदेश का समिति सदस्य मुकेश पांडेय ने किया. मौके पर जिले के सभी 11 मंडलों के भाजपाइयों ने भाग लिया. इसे भी पढ़ें-चांडिल">https://lagatar.in/chandil-will-factionalism-end-in-ichagarh-bjp-or-will-it-increase/">चांडिल: ईचागढ़ भाजपा में खत्म होगी गुटबाजी या बढ़ेगी [wpse_comments_template]