Search

लातेहार :  प्रखंड प्रमुख ने पीड़ित परिजनों को आर्थिक मदद की

Balumath/Latehar :  थाना क्षेत्र स्थित चेताग पंचायत के कलकलिया गांव के पास कुछ दिनों पहले बाइक और ऑटो की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी थी. प्रखंड प्रमुख ममता देवी ने पीड़ित के परिजनों से मुलाकात की और ढांढ़स बांधा. ममता देवी ने अपने निजी कोष से दोनों परिवारों को 20-20 हजार की आर्थिक मदद की. उन्होंने प्रावधानों के अनुसार अन्य लाभ दिलवाने का भरोसा दिलाया. बता दें कि इस दुर्घटना में दो सगे भाई हीरालाल उरांव व भुनेश्वर उरांव की मौत हो गयी थी. दोनो ही अपने-अपने परिवार के एकमात्र कमाउ सदस्य थे. इसे भी पढ़ें : मोतीहारी">https://lagatar.in/motihari-ammonia-leak-due-to-bursting-of-pipeline-in-cold-storage-chaos/">मोतीहारी

: कोल्ड स्टोरेज में पाइप लाइन फटने से अमोनिया का रिसाव, मची अफरा-तफरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp