Search

लातेहार : प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने दिया योगदान, कहा शिक्षक समाज को एक देते हैं दिशा

Latehar : प्रखंड संसाधन केंद्र में नव पदस्थापित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजश्री पूरी ने अपना योगदान दिया. उन्होंने निर्वतमान प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जवाहर प्रसाद से पदभार ग्रहण किया. मौके पर एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष अतुल कुमार व जिला संयोजक पवन कुमार ने श्रीमती पूरी को कलम और डायरी भेंट कर स्वागत किया. श्रीमती पूरी ने कहा कि शिक्षक समाज को एक दिशा देने का कार्य करते हैं. उन्होंने पूरी निष्ठा से विद्यालयों में शिक्षण कार्य करने की अपील शिक्षकों से की. उन्होंने कहा कि शिक्षक किसी भी समस्या के लिए उनसे संपर्क कर सकते हैं. शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण करना उनकी प्राथमिकता होगी. मौके पर पूर्व शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रामप्रसाद यादव, बीपीओ सुबोध चंदेल, अमरेंद्र सिंह, अली अख्तर व ओम प्रकाश उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- कैश">https://lagatar.in/cash-scandal-bengal-cid-raids-on-the-locations-of-congress-mla-rajesh-kachhap/">कैश

कांडः कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप के ठिकानों पर बंगाल CID की रेड [wpse_comments_temp.ate]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp