Latehar: 14 अप्रैल को शहर के ब्लड बैंक मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा. यह शिविर वोलेंटियर ब्लड डोनर एसोसिएशन सचिव विकासकांत पाठक के पिता स्व रमेश पाठक की पुण्यतिथि पर आयोजित किया जायेगा. शुक्रवार को ब्लड बैंक, लातेहार में वोलेंटियर ब्लड डोनर एसोसिएशन की बैठक मे यह निर्णय लिया गया.
बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष अनुरोध कुमार बाग ने की. बैठक में आगामी 14 अप्रैल को एसोसिएशन के शिविर को सफल बनाने की अपील जिलावासी एवं विभिन्न रक्तदाता संस्थाओं से की गयी. बैठक में जिले के प्रत्येक प्रखंड में एसोसिएशन की कमेटी का गठन करने एवं सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.
बाग ने लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए मोटिवेशनल कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही. सचिव विकासकांत पाठक ने बताया कि सुरक्षित व सुलभ रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देना जरूरी है. इसके लिए झारखंड सरकार के द्वारा स्वेच्छिक रक्तदाताओं के लिए फिर से डोनर कार्ड की व्यवस्था की गयी है.
कहा कि इस कार्ड की अवधि छह माह की होगी. इन छह माह में कार्डधारी डोनर अंदर बिना किसी रिसप्लेसमेंट के एक यूनिट रक्त प्राप्त कर सकते हैं. पाठक ने 14 अप्रैल को रक्तदान के लिए आने वाले लोगों से एक पहचान पत्र और एक फोटो लाने की अपील की, ताकि उन्हें हाथों हाथ डोनर कार्ड दिया जा सके.
कार्यकारिणी सदस्य आशीष टैगोर ने रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए डोर टू डोर सर्वे करने का प्रस्ताव दिया. इस पर प्रखंड कमेटी का गठन होने के बाद डोर टू डोर सर्वे करने की बात कही गयी. बैठक में ब्लड बैंक, लातेहार के तकनीकि सहायक बिनय कुमार सिंह, जिला संयोजक श्याम किशोर अग्रवाल, रजनीकांत पाठक, मिलन गर्ग, केदार प्रसाद, जीवन समेंत कई एसोसिएशन के कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे, 3,880 करोड़ की 44 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया