Latehar: चंदवा थाना क्षेत्र के देवनद रेल ओवरब्रिज के पास रेलवे ट्रैक से चंदवा पुलिस ने एक नाबालिग किशोरी का शव बरामद किया है. घटना रविवार की शाम की है. किशोरी के शव के सिर में गहरी चोट के निशान थे. शरीर के अन्य जगहों पर भी चोट के निशान पाये गये थे. सोमवार की सुबह शव की पहचान गेरुआगढ़ा निवासी के रूप मे की गई. परिजनों के अनुसार वह रविवार की शाम देवनद के समीप बने इक्को पार्क गई थी. उसके बाद उसे किसी वाहन में कहीं जाते देखा गया. बाद में उसका मोबाइल ऑफ आने लगा. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया. रात करीब नौ बजे उसका शव देवनद पुल के समीप रेलवे ट्रैक से चंदवा पुलिस ने बरामद किया. सोमवार को चंदवा पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया. शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है. इसे भी पढ़ें – भाजपा">https://lagatar.in/bjp-alleges-that-communal-violence-in-bengal-is-state-sponsored-mamata-has-turned-many-parts-into-bangladesh/">भाजपा
का आरोप, बंगाल में सांप्रदायिक हिंसा राज्य प्रायोजित, ममता ने कई हिस्सों को बांग्लादेश में बदल दिया…
लातेहार: रेलवे ट्रैक पर मिला नाबालिग किशोरी का शव

Leave a Comment