Latehar : प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय लातेहार शाखा की बहनों ने बुधवार को डीसी उत्कयर्ष गुप्ता व एसपी कुमार गौरव को राखी बांधी. ब्रह्मकुमारी बहनों ने डीडीसी मो. सैयद रियाज अहमद व सार्जेंट मेजर राजकुमार लकड़ा सहित अन्य अधिकारियों को भी राखी बांधी. राखी बांधने के बाद सभी अधिकारियों को खर्ची स्वरूप अवगुणों का त्याग और सतगुणों को धारण करने का संकल्प दिलाया. अकारियों से वचन लिया कि वे अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा, ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के साथ करेंगे.
ब्रह्मकुमारी अमृता बहन ने कहा कि रक्षाबंधन केवल एक पर्व नहीं, बल्कि आत्मिक और नैतिक मूल्यों को सशक्त करने का अवसर है. डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने ब्रह्मकुमारी बहनों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि रक्षाबंधन पर्व यदि इस तरह के आध्यात्मिक उद्देश्य के साथ मनाया जाए, तो इससे समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. एसपी कुमार गौरव ने भी बहनों के संदेश को प्रेरणादायी बताया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment