Search

लातेहार : ब्रह्मकुमारी ईश्‍वरीय विवि ने चलाया नशा मुक्ति अभियान

Latehar :  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के लातेहार सेवा केंद्र ने चंदवा प्रखंड में नशा मुक्ति अभियान चलाया. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के तत्वावधान में हुए इस कार्यक्रम राजयोगिनी शांति दीदी मुख्‍य रूप से मौजूद थीं. बीके पूर्णिमा ने जीवन में सच्चे सुख-शांति पाने के आध्यात्मिक उपायों पर चर्चा की. कहा कि नशा व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से खोखला कर देती है. उन्होंने विशेष रूप से माताओं को जागरूक करते हुए कहा कि घर का वातावरण और बच्चों के साथ संवाद नशे की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. आधुनिक जीवनशैली में बढ़ते तनाव के कारण युवा आसानी से नशे की ओर आकर्षित हो जाते हैं. तनाव प्रबंधन के स्वस्थ तरीके जैसे योग, ध्यान और सकारात्मक सोच को अपनाने पर बल दिया.  कार्यक्रम में राजमणी प्रसाद, नवीन कुमार गुप्‍ता, प्रसाद गुप्ता, नरेंद्र अग्रवाल, राजेश चंद्र पांडेय, नरेश प्रसाद, सुनीता गुप्ता व कई गणमान्य लोग शामिल थे.
Follow us on WhatsApp