Latehar : गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित परेड में भाग लेने के लिए लातेहार के बनवारी साहू महाविद्यालय (बीएस कॉलेज) की छात्रा प्रतिमा कुमारी का चयन किया गया है. वह कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की स्वायंसेवक हैं. प्रतिमा को नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में साक्षी (विशेष अतिथि) के रूप में आमंत्रित किया गया था. प्रतिमा को लेकर उनके पिता ददन प्रसाद गुरुवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हुए.
कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी नवल किशोर प्रसाद व आयुष चौधरी ने उन्हें रवाना किया. प्राचार्य पीके तिवारी व सचिव अंजू गुप्तान ने भी प्रतिमा को शुभकामनायें दी हैं और कहा कि यह कॉलेज के लिए गौरव की बात है. एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी नवल किशोर प्रसाद ने बताया कि पूरे देश से एनएसएस के कुल 100 स्वियंसेवकों का चयन गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली में विशेष अतिथि के रूप में किया गया है. उसमें प्रतिमा भी एक हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment