Latehar: पलामू टाईगर रिजर्व (पीटीआर) के महुआडांड़ क्षेत्र को भेड़िया अभ्यराण्य घोषित किया गया है. बावजूद इसके पीटीआर क्षेत्र में इन क्षेत्रों में अवैध तरीके से बंगला ईंट भट्ठा चलाया जा रहा है. हालांकि व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए बंगला ईंट भट्ठा से ईंट निकाला जा सकता है, लेकिन इन बंगला ईंट भठ्ठों का व्यवसायिक इस्तेमाल कर सरकार को राजस्व का चूना लगाया जा रहा है. महुआडांड के अक्सी पंचायत के बांसकरचा पावर हाउस के बगल में भी बंगला ईंट भठ्ठा पिछले कई सालों से चल रहा है. लेकिन आज तक इसकी कोई जांच नहीं की गयी. बताया जाता है कि इस बंगला ईंट भट्ठे में अवैध रूप से कोयले का भंडारण कर रखा गया है. इस संबंध में पूछे जाने पर महुआडांड़ बीडीओ सह सीओ अमरेन डांग ने कहा कि उन्हें अभी यह मामला उनके संज्ञान में आया है, शीघ्र ही कार्रवाई की जायेगी.
इसे भी पढ़ें : जनता से किए वादों से मुकर रही राज्य सरकार, युवाओं पर लाठीचार्ज दुर्भाग्यपूर्ण- नायक
Leave a Reply