Search

लातेहार : मतदान केंद्र से पुलिसकर्मियों को लेकर आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त

Latehar : पंचायत चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग शुक्रवार को संपन्न हो गयी है. मतदान केंद्र से तैनात पुलिसकर्मियों को लेकर आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गये. हालांकि बाद में प्रशासनिक अधिकारियों ने दूसरी बस की व्यवस्था कर पुलिसकर्मियों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचा दिया. लातेहार">https://lagatar.in/category/jharkhand/palamu-division/latehar/">लातेहार

की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 
इसे भी पढ़ें - देवबंद">https://lagatar.in/conference-of-muslim-organizations-in-deoband-today-5-thousand-muslim-religious-leaders-will-gather-discussion-on-common-civil-code-gyanvapi-is-possible/">देवबंद

में आज मुस्लिम संगठनों की कॉन्फ्रेंस, 5 हजार मुस्लिम धर्मगुरु जुटेंगे, कॉमन सिविल कोड, ज्ञानवापी पर चर्चा संभव

 असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई बस

चौथे और अंतिम चरण के मतदान की समाप्ति के बाद गारू थाना क्षेत्र से मतदान कराने के बाद पुलिस को सुरक्षित बस के माध्यम से महुआडांड़ की ओर ले जाया जा रहा था. इसी दौरान अचानक घाटी के पास बस असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. संयोग बस पुलिसकर्मियों से भरी बस घाटी में नीचे नहीं गिरी. इस कारण दुर्घटना में किसी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई. हालांकि घटना के बाद जवान तत्काल वाहन को खाली कर सड़क पर आ गये. इसे भी पढ़ें - लद्दाख">https://lagatar.in/ladakh-accident-dead-body-of-jawan-ramanuj-will-reach-patna-bihar-mourning/">लद्दाख

हादसा : जवान रामानुज का शव आज पहुंचेगा पटना, बिहार में पसरा मातम [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp