Search

लातेहार : स्पॉन्सरशिप योजना के लाभ के लिए शिविर आयोजित किया गया

Latehar: सरयु प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को बाल कल्याण समिति और बाल संरक्षण इकाई, लातेहार के संयुक्त तत्वाधान में एक शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ प्रदान करने के लिए आयोजित किया गया था. सरयु और गारु प्रखंड के 20 बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ने के लिए बाल कल्याण समिति के सदस्य कुंदन गोप के समक्ष प्रस्तुत किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी आशा साहू ने बताया कि यह योजना उन बच्चों के लिए बहुत लाभकारी है जो अनाथ या जरूरतमंद हैं. उन्होंने बताया कि सरयु प्रखंड में ऐसे बच्चों की पहचान की जाएगी और उन्हें इस योजना से लाभ प्रदान किया जाएगा. अभिभावकों से कहा गया कि बच्चों को जो राशि मिलेगी, उसे केवल उनके शिक्षा और पोषण में ही खर्च किया जाए. उपायुक्त के निर्देश पर, जिन बच्चों के लिए बाल कल्याण समिति, लातेहार के समक्ष उपस्थित होना संभव नहीं है, उनके लिए बाल कल्याण समिति प्रखंड मुख्यालय में शिविर लगाकर उनकी समस्याओं का समाधान करेगी. शिविर में बाल कल्याण समिति सदस्य कुंदन गोप, संरक्षण पदाधिकारी एम. रजा, सामाजिक कार्यकर्ता जियाउल हक, रामकुमार सिंह, 20 सूत्री सदस्य उमेश प्रसाद के अलावा स्थानीय पंचायत के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें - योगी">https://lagatar.in/yogi-said-politics-on-mahakumbh-is-not-right-sp-leaders-know-akbars-fort-but-are-unaware-of-saraswati-well/">योगी

ने कहा, महाकुंभ पर राजनीति ठीक नहीं, तंज कसा, सपा नेता अकबर का किला जानते हैं, पर सरस्वती कूप से अनजान हैं

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp