Search

लातेहार : ग्रीन कार्ड इश्यू करने व आधार कार्ड सीडिंग के लिए 24 जून 10 जुलाई तक लगेगा शिविर

आपके आधार नंबर को अन्य आवश्यक सेवाओं जैसे आपके बैंक खाते, मोबाइल नंबर और पैन कार्ड से जोड़ने की प्रक्रिया को आधार सीडिंग कहते हैं.
Latehar :  जिले के सभी पंचायतों में ग्रीन कार्ड इश्यू करने और आधार कार्ड सीडिंग करने को लेकर 24 जून से 10 जुलाई तक शिविरों का आयोजन किया जायेगा. इसकी जानकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा ने दी. उन्होंने बताया कि उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी थी. इस बैठक में झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत छूटे हुए सुयोग्य लाभुकों को ग्रीन राशन कार्ड इश्यू करने और आधार कार्ड सीडिंग करने का निर्णय लिया गया था. ताकि विभाग से प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप ग्रीन कार्ड इश्यू किया जा सके. उन्होंने बताया कि शिविर में आयुष्मान कार्डधारियों का ई-केवाईसी भी किया जायेगा. 24 जून को लातेहार के परसही व बेंदी, चंदवा के चंदवा पूर्वी व चंदवा पश्चिम, हेरहंज के सलैया व हेरहंज, मनिका के मनिका, बरवाडीह के केचकी व पोखरी कला, बालुमाथ के झाबर व बालुमाथ, बारियातू के बारियातू व साल्वे और महुआडांड़ प्रखंड के अक्शी व चैनपुर पंचायत में शिविर का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने इन शिविरों में भाग लेने की अपील की है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp