Search

लातेहार : NH-45 पर कार दुर्घटनाग्रस्त, चार लोग घायल

Latehar :   रांची-मेदिनीनगर नेशनल हाइवे 75 पर मनिका डिग्री कॉलेज के पास शनिवार की सुबह करीब आठ बजे एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. 108 एंबुलेंस की मदद से सबी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मनिका में भर्ती किया गया, जहां.प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टर से सभी को लातेहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

लोहरदगा से बरवाडीह के लिए निकले थे सभी 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि कार सवार सभी लोग लोहरदगा से बरवाडीह के लिए निकले थे. उन्हें बरवाडीह प्लस टू विद्यालय में योगदान देना था. इसी दौरान मनिका डिग्री कॉलेज के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में हर्ष कुमार मित्तल (22), अंजली कुमारी (30), ओमप्रकाश सिंह (42) और अजीत कुमार सिंह (45) गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना का सूचना मिलने मनिका थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार पुलिस बल के जवान के साथ घटनास्थल पहुंचे और घायलों को स्वास्थ्य केंद्र भेजा. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp