Search

लातेहारः कार ने दो महिलाओं को कुचला, मौत

Latehar: लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के आराहंस गांव के एसएच- 09 नेतरहाट-रांची मुख्य मार्ग पर एक अज्ञात कार ने दो महिलाओं को कुचल दिया. दुर्घटना में घायल दोनो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि एक घायल हो गयी. जानकारी के मुताबिक तीनों महिलाएं सड़क के किनारे खड़ी हो कर बस का इंतजार कर रही थी.

जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह लगभग नौ बजे गांव आराहंस की पुष्पा लकड़ा, सुषमा एक्का और मेरी गुलाब लकड़ा  साप्ताहिक बाजार जाने के लिए सड़क किनारे खड़ी रहकर बस का इंतजार कर रही थीं. तभी यह दुर्घटना हुई.

दुर्घटना में घायल मेरी गुलाब ने बताया नेतरहाट की ओर से तेज रफ्तार से एक सफेद कार आ रही थी. कार ने पुष्पा लकड़ा और सुषमा एक्का को कुचल दिया. वह किसी प्रकार झाडि़यों में कूद कर अपनी जान बचायी.

दुर्घटना में पुष्पा लकड़ा और सुषमा एक्का की मौके पर ही मौत हो गई. उसने बताया कि दोनो महिलायें रिस्‍ते मे ननद-भौजाई थी. मेरी गुलाब खलखो को भी पैर में चोट लगी है.

घटना के बाद ग्रामीणों ने शव के साथ मुख्य मार्ग जाम कर दिया. इस दौरान रांची, लोहरदगा, गुमला जाने वाले बस एवं नेतरहाट जाने वाले पर्यटको के वाहनों की कतार लग गयी.

जाम की सूचना पाकर नेतरहाट थाना प्रभारी अभिषेक कुमार पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंचे और लोगो को समझाकर जाम हटवाया. तकरीबन आधा घंटा जाम रहा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेजा. पुलिस अज्ञात कार व उसके चालक की तलाश कर रही है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp