: बनहरदी में 17 सितंबर से बालक-बालिका वर्ग का फुटबॉल टूर्नामेंट)
बछड़ों में लंपी वायरस के दिख रहे हैं अधिक लक्षण - राजीव कुमार
जेएसएआई के पशुधन सहायक राजीव कुमार से इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन लंपी वायरस के मामले आ रहे हैं. एक से डेढ़ साल के बछड़ों में खासकर ऐसे लक्षण दिखाई पड़ रहे हैं. प्रखंड में गोट पाॅक्स टीका नहीं होने के कारण बोटोक्स और किलनील दवाइयों का कीटाणुओं को नाश करने के लिए उपयोग किया जा रहा है. उन्होंने पशुपालकों को सलाह दी कि इस बीमारी से बचाव के लिए गौशाला में नमी नहीं रखें. गौशाला को हमेशा सूखा व साफ रखें. यदि किसी पशु में इस तरह के लक्षण दिखाई देते हैं तो उसे अन्य पशुओं से अलग रखें. इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/bihar-teacher-recruitment-examination-candidates-created-ruckus-due-to-non-biometric-test/">बिहारशिक्षक भर्ती परीक्षा : बायोमेट्रिक जांच नहीं होने से अभ्यर्थियों ने किया हंगामा [wpse_comments_template]
Leave a Comment