Latehar: सोमवार को उदयीमान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही लोक आस्था का महापर्व चैती छठ संपन्न हो गया. शहर के चटनाही स्थित औरंगा नदी मुख्य छठ घाट पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया और अपने एवं अपने परिवार की सुख शांति की कामना की. इससे पहले रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया था. छठ पूजा के मौके पर सूर्यनारायण पूजा समिति, चाणक्य नगरी के द्वारा छठ व्रतियों को हर प्रकार की सुविधायें प्रदान की गयी थी. रेलवे स्टेशन रोड से छठ घाट तक प्रकाश व ध्वनि की व्यवस्था की गयी थी. छठ घाट में कई अस्थायी स्नानागार बनाये गये थे. समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह की अगुवाई में समिति के सदस्यों ने छठ का मुआयना किया और छठ व्रतियों को हर जरूरी सामान मुहैया कराये. सुरेंद्र सिंह ने कहा कि समिति को स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग मिला है. स्थानीय लोगों ने भी समिति के इस कार्य की मुक्त कंठ से सराहना की. मौके पर महेंद्र प्रसाद सिंह, गोविंद प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, विगन राम, महेंद्र प्रसाद सिंह, कृष्णा सिंह, अनिल कुमार पप्पू, शुभम कुमार व सिद्धार्थ आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-खूंटी गैंगरेप के दोषी को बेल देने से झारखंड हाईकोर्ट का इनकार
Leave a Reply