Latehar : लातेहार जिला परिवहन विभाग ने बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की है. डीटीओ उमेश मंडल ने बताया कि जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटना की रोकथाम, मैट्रिक-इंटर की परीक्षा व नगर पंचायत चुनाव को देखते हुए ट्रैफिक रूल्स का उलंघन करने वालों के खिलाफ बुधवार को कार्रवाई की गई. लातेहार जिला नियंत्रण कक्ष में स्थाफपित सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बिना हेलमेट के बाइक व स्कूटी चलाने वालों का ई-चालान काटा गया. कुल 60 वाहनों से बतौर जुर्माना 60 हजार रुपए का ई-चालान काटा गया है.
डीटीओ ने बताया कि प्रशासन की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने लोगों से दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्टप का उपयोग अवश्यी करने की अपील की. कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में अधिकतर मौतें हेलमेट नहीं लगाने व सीट बेल्टि नहीं बांधने के कारण होती हैं. डीटीओ ने अभिभावकों से अपने नाबालिग बच्चोंन को वाहन नहीं चलाने देने की अपील की और कहा कि नाबालिगों को वाहन चलाते पकड़े जाने पर अभिभावकों से जुर्माना वसूला जायेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment