आठ अगस्त को होगा जिला शाखा प्रबंध समिति के 15 सदस्यों का चुनाव का निर्वाचित सदस्य चुनेंगे चेयरमैन Ashish Tagore Latehar: लातेहार में इंडियन रेडक्रास सोसायटी के चुनाव को लेकर गहमागहमी देखी जा रही है. 15 सदस्यीय जिला प्रबंध समिति के लिए अब तक 18 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र लिया है. नामांकन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई मुकर्रर है. एक अगस्त को 11:30 बजे से 3:00 बजे तक अनुमंडल कार्यालय, लातेहार के गोपनीय शाखा में नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा. दो अगस्त को स्क्रूटनी की जायेगी. नाम वापसी के लिए तीन अगस्त निर्धारित की गई है. वोटिंग और मतगणना आठ अगस्त को होगी. बता दें कि यहां साल 2017 के बाद रेडक्रास सोसायटी का चुनाव कराया जा रहा है. रेडक्रास सोसायटी के जिला प्रबंधन समिति का कार्यकाल तीन सालों का होता है, लेकिन कोविड-19 के कारण साल 2020 में चुनाव नहीं हो पाया था. इसे भी पढ़ें :
चंदवा">https://lagatar.in/chandwa-the-dead-body-of-an-elderly-man-was-found-in-a-pit-dug-on-the-side-of-the-railway-track/">चंदवा
: रेलवे ट्रैक के किनारे खोदे गए गड्ढे में मिला बुजुर्ग का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस एक मतदाता डालेंगे 15 वोट
राज्यपाल के प्रधान सचिव के निर्देश पर झारखंड के सभी जिलों में जिला शाखा प्रबंध समिति का चुनाव करवाया जा रहा है. भारत का राजपत्र गजट में निहित अनुसूची- 4 के नियमों के अनुसार लातेहार जिला शाखा प्रबंध समिति के 15 सदस्यों का निर्वाचन किया जाना है. इसका मतलब है कि सोसायटी के मतदाता एक साथ 15 वोट डालेंगे. जिला शाखा के अध्यक्ष उपायुक्त (पदेन) होते हैं. उनके द्वारा उपाध्यक्ष मनोनीत किया जाता है.
1313 मतदाता वोटिंग में लेंगे भाग
लातेहार शाखा का चुनाव उपायुक्त सह अध्यक्ष की निगरानी में निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार के द्वारा करवाया जा रहा है. आठ अगस्त को दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में 15 सदस्यों के लिए वोटिंग होगी. मतदान में रेडक्रॉस सोसाइटी, लातेहार जिला शाखा के 1313 सदस्य वोट डालेंगे. इन मतदाताओं में प्रखंडों के संरक्षक (पेट्रोन), सह संरक्षक (वायस पेट्रोन), आजीवन सदस्य एवं आजीवन सह सदस्य शामिल हैं. इसे भी पढ़ें :
धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-kidney-patients-rely-on-only-5-dialysis-machines-in-snmmch/">धनबाद:
एसएनएमएमसीएच में सिर्फ 5 डायलिसिस मशीनों के भरोसे किडनी के मरीज पहली बैठक 11 अगस्त को होगी
निर्वाचन मे विजयी 15 सदस्यों की पहली बैठक 11 अगस्त को समाहरणालय, लातेहार के सभागार में होगी. बैठक में 15 सदस्यों के बीच से चेयरमैन, वायस चेयरमैन, कोषाध्यक्ष एवं सचिव का निर्वाचन होगा. अब तक शैलेश कुमार, उदय भानू, रविंद्र प्रसाद, संतोष रंजन, सुशील कुमार अग्रवाल, विष्णुदेव प्रसाद गुप्ता, जावेद अख्तर, उमाकांत प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, असीम कुमार बाग, नवीन कुमार सिन्हा, शशिभूषण पांडेय, दिलिप कुमार, विकासकांत पाठक, धमेंद्र जायसवाल ले नामांकन पत्र लिया है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment