Search

लातेहार : चतरा सांसद का नागरिक अभिनंदन किया गया

Balumath (Latehar): आभार यात्रा के तहत हेरहंज प्रखंड मुख्यालय पहुंचे चतरा के नव निर्वाचित सांसद कालीचरण सिंह का भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया. इससे पूर्व यात्रा के क्रम में लातेहार विधानसभा क्षेत्र प्रवेश करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद कालीचरण सिंह की आगवानी की. हेरहंज प्रखंड मुख्यालय में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में भाजपा कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर व बुके भेंट कर कालीचरण सिंह का स्वागत किया. सांसद ने कार्यकर्ताओं के मेहनत और नरेंद्र दी के नेतृत्व को चतरा से भाजपा के विजय का आधार बताया. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की भावनाओं का ख्याल करते हुए लोकसभा क्षेत्र में विकास के कार्य कराए जाएंगे. श्री सिंह ने कहा कि कार्यकर्त्ता इस जीत के वास्तविक हक़दार हैं. इसे भी पढ़ें - साहेबगंज">https://lagatar.in/ganga-ferry-tender-in-sahebganj-challenged-in-high-court/">साहेबगंज

में गंगा फेरी के टेंडर को हाईकोर्ट में दी गई चुनौती

मौके पर ये रहे मौजूद

मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार दुबे, हेरहंज भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष जायसवाल, श्यामल गोस्वामी, विजय गुप्ता, संतोष यादव, रंजीत जायसवाल, देवनंदन प्रसाद, अमित कुमार, उपेंद्र रंगीला व रघुनंदन सोनी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-said-neet-scam-is-another-vyapam-prime-minister-cannot-remain-a-mute-spectator/">कांग्रेस

ने कहा, NEET scam दूसरा व्यापम है…प्रधानमंत्री मूकदर्शक बने नहीं रह सकते…  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp