Latehar: ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. घटना नेतरहाट थाना के पसेरीपाट की गुरुवार की शाम की है. शुक्रवार को बच्चे का पोस्टमार्टम कर परजिनों को शव सौंप दिया गया है. बताया जाता है कि गांव के झंडा चौक के पास सकलू उरांव का चार वर्षीय लड़का खेल रहा था. इसी दौरान खेत जोत कर वापस आ रहे ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में कोई चिकित्सक उपस्थित नहीं थे.
इस कारण मौजूद नर्सों ने बच्चे को रेफर कर दिया. बिशुनपुर अस्पताल ले जाने के क्रम में बच्चें की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजाा. डीएसपी शिवपूजन बहेलिया ने बताया कि पुलिस ने टैक्टर चालक बुद्धेश्वर उरांव को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि नेतरहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक लगातार अनुपस्थित रहते हैं. चिकित्सक की अनुपस्थिति ने एक बच्चे की जान ले ली. अगर बच्चे को वहां समय पर इलाज मिल जाता तो उसकी जान बच सकती थी.
बताया कि कई बार अधिकारियों से चिकित्सक की अनुपस्थिति के संबंध में शिकायत की जा चुकी है. दो महीने पूर्व ग्रामीणों की शिकायत पर अनुमंडल पदाधिकारी विपिन कुमार दुबे ग्रामीणों के साथ स्वास्थ्य केंद्र नेतरहाट पहुंचे थे. उन्होंने केंद्र का निरीक्षण किया था और उस दौरान भी चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए थे. उन्होंने इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग में की थी, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ.
इसे भी पढ़ें – ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में ममता बनर्जी को विरोध का सामना करना पड़ा,जाने क्यों…