Latehar: नगर प्रशासक राजीव रंजन ने कहा कि सामूहिक सहयोग के बिना कोई भी कार्य संभव नहीं हो पाता है. उन्होंने कहा कि जब दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ किया जाता है तभी कोई कार्य बेहतर हो पाता है. रंजन शनिवार को नगर पंचायत क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वालों सफाई व अन्य कर्मियों को सम्मानित कर रहे थे. यह सम्मान दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ पूजा और विधानसभा चुनाव में बेहतर कार्य करने के लिए दिया गया. उन्होंने नगर पंचायत कार्यालय परिसर में प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया.
कहा कि विधानसभा चुनाव की व्यस्तता के बावजूद भी सबों ने बेहतर कार्य किया. खास कर सफाई मित्रों ने दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ जैसे महान पर्वों में नगर की साफ सफाई में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाये रखने में सफाई मित्रों का अहम योगदान है. मौके पर नगर प्रबंधक जया लक्ष्मी भगत व प्रबंधक राजकुमार वर्माद्व, सहायक अभियंता कुमार रवि, कनीय अभियंता संदीप कुमार, अमीत कुमार व अजीत कुमार, नगर पर्यवेक्षक रंधीर कपूर, तहसीलदार राजू प्रसाद समेत नगर पंचायत के कई कर्मी व सफाई मित्र आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – शशि थरूर ने कहा, हरदीप पुरी के घर जॉर्ज सोरोस से मिला था, केंद्रीय मंत्री ने कहा, मेहमानों की लिस्ट थरूर ने सौंपी थी