Latehar : समाहरणालय परिसर, लातेहार में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के तहत आज स्वच्छता अभियान चलाया गया. उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों और कर्मियों ने श्रमदान किया.
आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना उद्देश्य
इस दौरान समाहरणालय परिसर की साफ–सफाई की गई. मौके पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज जिले के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी विभिन्न स्थानों पर श्रमदान कर रहे हैं. इसका मुख्य उद्देश्य अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना है.
घर और आसपास की करें साफ़-सफाई
उप विकास आयुक्त ने आमजनों से भी स्वच्छता के प्रति श्रमदान करने की अपील की, ताकि वातावरण को दूषित होने से बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि अपने घर और आस-पड़ोस की साफ-सफाई करना हम सभी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है. इससे हम कई तरह की बीमारियों से बच सकते हैं.
जैविक कचरा और प्लास्टिक को अलग-अलग रखने की सलाह
सैय्यद रियाज अहमद ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की टीम ठोस कचरा प्रबंधन के लिए अभियान चला रही है. लेकिन यह अभियान तभी सफल हो सकता है, जब हम अपने घर में जैविक कचरा एवं प्लास्टिक को अलग-अलग डस्टबिन में रखें.
सभी पदाधिकारियों व कर्मियों ने ली शपथ
इस दौरान आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई ने सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को "स्वच्छता ही सेवा अभियान" के तहत अपने आस-पास साफ-सफाई रखने, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने और स्वच्छता के प्रति अन्य लोगों को भी प्रेरित करने की शपथ दिलाई.
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
मौके पर अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, सिविल सर्जन डॉ राज मोहन खलखो, उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल दीपक महतो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू, जिला योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू समेत कई पदाधिकारी और समाहरणालय के कर्मी के अलावा जेएसएलपीएस की महिलाएं मौजूद रहीं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment