Search

लातेहारः कोयला लदी मालगाड़ी बेपटरी, गार्ड घायल; आवागमन प्रभावित

Latehar : टोरी-शिवपुर रेल सेक्शन में फुलबसिया रेलवे साइडिंग के पास शुक्रवार को कोयला लदी मालगाड़ी बेपटरी हो गई. मालगाड़ी की आधा दर्जन से अधिक बोगियां पटरी से उतर गईं हैं. इस हादसे में मालगाड़ी के गार्ड नितेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल गार्ड को आनन-फानन में बालूमाथ सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.


मिली जानकारी के अनुसार मालगाड़ी को इंजन से जोड़ते समय इंजन की गति अधिक होने के कारण यह हादसा हुआ. मालगाड़ी दादरी के लिए कोयला लेकर जा रही थी. दुर्घटना के कारण फुलबसिया साइडिंग पर लोडिंग के लिए आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. हालांकि, दूसरे रेलवे ट्रैक पर परिचालन जारी है. घटना में किसी प्रकार की जनहानि या बड़े नुकसान की सूचना नहीं है. धनबाद रेल मंडल के उच्च अधिकारियों को घटना की सूचना दे दी गई है. रेलवे के आईटी, पीडब्ल्यूआई, ओएचई, स्टेशन मास्टर सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हुए हैं. ज्ञात हो कि फुलबसिया साइडिंग से प्रतिदिन लगभग 10 रैक कोयला विभिन्न राज्यों को भेजा जाता है.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp